मनपा के आदेशों को नहीं मानती अडानी कंपनी
मुंबई। करीब एक साल से अंधेरे में डूबे अंधेरी पूर्व के कई इलाकों में बुजुर्गों एवं महिलाओं के गिरने व जख्मी होने की बात सामने आई है। इस मुद्दे पर स्थानीय समाजसेकों की शिकायतों पर मनपा के/ पूर्व के सहायक अभियंता अडानी इलेक्ट्रिसिटी को स्ट्रीट लाईट चालू करने का आदेश दिया गया। इसके बावजूद अडानी के कुंभकरण अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ।
गौरतलब है कि करीब एक साल से अंधेरी पूर्व के सांगबाग, अंधेरी-कुर्ला रोड से मनपा स्कूल, स्नेह सागर सोसायटी, निरंकारी हाल से मीठी नदी की स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरे के आगोश में है। इस मुद्दे पर स्थानीय समाजसेवकों ने मनपा सहित अडानी इलेक्ट्रिसिटी से लिखित शिकायकर बंद स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी स्थीति ज्यों की त्यों है।
स्ट्रीट लाइट बंद होने से मुसाफिरों के अलावा स्थानीय बुजुर्गों, छात्र, छात्राओं और महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। क्योंकि इन रास्तों पर टपोरी किस्म के रोड रोमियों, चर्सी, गर्दुल्लों के अलावा पॉकेटमार और झपटमारों की टोली रहती है। इस संबंध में शिकायतकर्ता शिवसेना के मोहन कांगने ने बताया कि इससे लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके बावजूद बिजली कंपनी स्ट्रीट लाइट चालू करने पर ध्यान नहीं दे रही है। जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय ने बताया कि बिजली कंपनी ने आम लोगों को दरकिनार कर बिजली का बील बढ़ाने में जुटी है। ऐसे में कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन?
404 total views, 1 views today