ठाणे। घोडबंदर स्थित चितलसर मानपाड़ा परिसर से नकली नोट छापनेवाले को चितलसर मानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली नोट छापनेवाले का नाम इरफान सुफियान खान (30) है। इरफान के पास से पुलिस ने 500 रुपये के 5 नकली नोट जब्त किए।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि चितलसर भाग के नित्यानंद होटल पर एक अज्ञात व्यक्ति नकली नोट का नमूना दिखाने आने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने पहले से ही उस जगह पर जाल बिछा रखा था और जैसे ही इरफान वहां पहूंचा, वैसे ही पुलिस ने इरफान को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
अधिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इरफान प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापा करता था। पुलिस द्वारा जब्त किए नोटों का नंबर एक ही है।
570 total views, 1 views today