मुंबई। सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच के अध्यक्ष तथा समाजसेवक मनमोहन गुप्ता को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम द्वारा ‘मुंबई विभागीय कांग्रेस समिति’ के वरिष्ठ नागरिक सेल’ के अध्यक्ष नियुक्त किये गए। जिसका स्वागत अग्रबन्धु सेवा समिति कानबिहारी अग्रवाल,’गांधी विचार मंच’ की उपाध्यक्ष स्नेहलता गुप्ता, महामंत्री मिथलेश मिश्रा, कार्यकारणी सदस्य गोपाल गोयल, राधेश्याम द्विवेदी, संयोजक जयप्रकाश पांडे, बाबूलाल अग्रवाल, गीतकार हरिश्चंद्र तथा सभी सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने किया और मुबारकबाद दिया। जिसके लिए मनमोहन गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया और सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील किया कि जिसे में किसी प्रकार की समस्या हो, वे उनसे मिले, वे सभी का हल निकालने में उनकी मदद करेंगे।
410 total views, 1 views today