मुंबई। मुंबई के डोंगरीपाड़ा के रहने वाले रवि भागवत को 4 रूपये के लिए हुई बहस के कारण चाकू मार दिया। खबर के मुताबिक 40 साल के डोंगरीपाड़ा (विरार) निवासी रवि भागवत की शनिवार को एक ऑमलेट वाले से 4 रुपये को लेकर बहस हो गई थी। इसी बीच रवि को चाकू मार दिया गया।
जब रवि के घरवाले नालासोपारा ईस्ट के तुलिंज पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की बल्कि गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया। रवि की बाद में शताब्दी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अब तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पालघर के एसपी ने तुलिंज पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। आगे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
297 total views, 1 views today