मुंबई। मुंबई में एक शख्स ने धोखा देने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या करने वाले व्यक्ति को उसके दोस्त ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था। यही नहीं, नौकरी दिलाने के एवज में 35 लाख रुपये की ठगी भी की थी। पुलिस का कहना है कि मृतक और उसका दोस्त दोनों ही कल्याण के रहने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि महात्मा फुले पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब संतोष बाडगे (41) नाम के शख्स ने पुलिस स्टेशन में इस बात को स्वीकार किया कि उसने रविवार दोपहर अनिल सनप (38) की हत्या कर दी है। पुलिस बाडगे को बिरला कॉलेज के नजदीक उस जगह पर लेकर पहुंची, जहां हत्या करने का दावा किया गया था। पुलिस ने मृतक का शव भी उसी जगह से बरामद किया।
बाडगे ने यह दावा किया कि एक वर्ष पहले सनप ने उससे 35 लाख रुपये लिए थे और उससे सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है।
367 total views, 1 views today