विरार। मुंबई से सटे उपनगर विरार आरपीएफ ने लोकल ट्रेन में अवैध रूप से पोस्टर चिपकाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के दिन लगभग 3 बजे विरार के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक लोकल ट्रेन खड़ी थी। उसी दौरान आरपीएफ कांस्टेबल सतीश कुमार ने एक बाहरी व्यक्ति को पोस्टर चिपकाते हुए पकड़ा, जिसे आरपीएफ कार्यालय लाया गया।
उ.नि. आरिफ शेख द्वारा पूछताछ में अपना नाम मो. नौशाद नईम मोहम्मद (29) प्रगति नगर नालासोपारा (पू.) बताया, वहीं स्वेच्छा से पोस्टर चिपकाना, गंदगी करना एवं प्रचार-प्रसार करने का गुनाह कबूल किया। व्यक्ति के खिलाफ वीआरसीआर 969/18, यू/एस 145 (बी),147,166,144 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
345 total views, 1 views today