पुणे-मुंबई राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा

संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र में भोर घाट के पास पुणे-मुंबई राजमार्ग (Pune- Mumbai Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 30 के करीब यात्री घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार सुबह पांच बजे की है।

बस काफी तेज गति में थी। इसकी वजह से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस हाइवे से फिसल कर 60 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे बस में चिख- पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को पनवेल, उरसे, तेलेगांव और निगड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 1 महिला, 1 लड़की, 2 आदमी और 1 दो साल का बच्चा भी शामिल है।

 329 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *