मुंबई। चेंबूर के बीपीसीएल में जोरदार धामाका के साथ भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई है। वहीं बीपीसीएल से सटे माहूल स्थित म्हाडा कालोनी के निवासी एक बार फिर से सड़कों पर आ गए हैं। यहां की जनता का कहना है कि सरकार को उनकी बिल्डिंग मुबारक हो, हमें अपने झोपड़ों में भेजो। म्हाडा के नव रहिवासियों का कहना है कि मनपा और म्हाडा वालों ने सरकार की मिली भगत से हम लोगों को मौत के मुंह में छोड़ दिया है।
खबर के मुताबिक माहूल के म्हाडा में जन सुविधाओं का अभाव होने के बावजूद मनपा व म्हाडा के अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं के प्रभावितों को जबरन यहां भेजा है। बीपीसीएल में हुए जोरदार धामाके के कारण यहां के नागरीक दहशत में हैं। इस घटना के बाद माहूल के म्हाडावासियों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है।
अब यहां की जनता न केवल म्हाडा और मनपा बल्कि राजनेताओं को भी कोस रही है। यहां के लोगों का कहना है कि सरकार ने हमें मौत के मुंह में धकेल दिया है। नागरीकों का आरोप है कि माहूल के म्हाडा कालोनी में किसी तरह की सुविधा नहीं है। यहां गंदगी का साम्राज्य है और प्रदूषण के कारण बीमारियों का खतरा है।
504 total views, 1 views today