विवादित सेल्फी के बाद CM की पत्नी ने मांगी माफी

साभार/ मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सेल्फी विवाद पर माफी मांगी है। सोमवार को अमृता फडणवीस ने कहा कि वह एक क्रूज के किनारे पर बैठकर सेल्फी लेने के लिए माफी मांगती हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस जगह पर वह बैठी थीं वह पूरी तरह से सुरक्षित थी।

आपको बता दें कि मुंबई पोर्ट पर नए डमेस्टिक क्रूज टर्मिनल और मुंबई-गोवा के बीच पहले क्रूज का उदघाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को उदघाटन किया था। उनके साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के एक दिन बाद अमृता का एक विडियो सामने आया जिसमें वह सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर क्रूज के किनारे पर बैठी नजर आ रही थीं।

सामने आए विडियो में अमृता क्रूज के सेफ्टी रेंज को भी क्रॉस कर आगे जाकर बैठी नजर आ रही थीं। वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मी उन्हें वापस आने के लिए कहते हैं लेकिन वह अनसुना कर देती हैं। यही नहीं, वह वहीं बैठकर सेल्फी भी लेती हैं। सेल्फी लेने के बाद भी वह वहीं बैठी रहती हैं।

सेल्फी लेते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था। उन्हें कथित तौर पर जोखिम लेते हुए सेल्फी लेने के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया था। अमृता ने एक मराठी समाचार चैनल से सोमवार को कहा, ‘जिस जगह पर मैंने सेल्फी ली, वह जगह खतरनाक नहीं थी क्योंकि उसके नीचे दो और सीढ़ियां थीं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सोचता है कि मैंने कुछ गलती की तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि सेल्फी लेते वक्त अपनी जान जोखिम में कतई नहीं डालनी चाहिए।’

 


 334 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *