मुश्ताक खान/ मुंबई। गणेश जयंती के पावन अवसर पर श्री सिद्धीविनायक साई मित्र मंडल (टैक्सी यूनियन) द्वारा महापूजा व भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। चेंबूर के आरसी मार्ग (R C Marg, Chembur) पर स्थित मारोली चर्च (Maravali Church) परिसर में संपन्न हुए महापूजा में बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा का लाभ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी यूनियन (Taxi Union) श्री सिद्धीविनायक साईं मित्र मंडल (Shree Siddhi Vinayak Sai Mitra Mandal) के 7वें समारोह में स्थानीय पूर्व नगरसेवक प्रकाश भोसले के अलावा यहां की नामचीन हस्तियां भंडारा में शामिल हुईं। मंडल के अध्यक्ष मंजूनाथ गौड़ा ने बताया मंगलवार सुबह 8 बजे गणहोम, दोपहर 1 बजे श्री सत्यनारायण महापूजा, 4 बजे हवन, 6 बजे महामंगल आरती की गई। इसके बाद करीब 7.30 बजे से अन्नसंतपर्ण का कार्यक्रम आरंभ किया गया, जो देर रात तक चलता रहा।
वही रूद्रप्पा गौडा ने बताया की गणेश जयंती के पावन अवसर पर दो हजार से आधिक लोगों को महाभोज में शामिल किया गया। देवराज गौडा के अनुसार महापूजा मे धर्म गुरूओं के अनुसार विधि को संपन्न कराया गया। मंजुनाथ को गौडा के अनुसार यहां के भंडारा में हमारे मंडल के सदस्य व उनके परिवार के लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाते हैं और हम लोग ही अतिथियों व श्रद्धालुओं को अपने हाथों से अन्नसंतपर्ण कराते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी जे गौडा, संतोष गौडा, स्वेता मंजुनाथ गौडा, सुमा स्वामी गौडा, पुष्पा मंजु गौडा, रत्नाम रूदरप्पा गौडा आदि ने अहम भूमिका निभाई।
874 total views, 1 views today