मुंबई। मालाड (पश्चिम) में स्थित सुप्रसिद्ध एम एम मिठाईवाला (M M Mithaiwala) के मालिक मनमोहन गुप्ता ने अब साडी के व्यापार के क्षेत्र में कदम रखा है। इन्होने नंदनंदन भवन, सोडावाला लेन, बोरीवली (वेस्ट), मुंबई में ‘एम एम वेडिंग साड़ी’ का शो रूम खोला है। जहां पर महाराष्ट्रियन, गुजराती, मारवाड़ी, उत्तरभारतीय इत्यादि सभी तरह के लोगों के लिए सांस्कृतिक, भारतीय व पारंपरिक साड़ियां मिलती है।
जहां पर डेली वेअर साड़ियों के साथ साथ फैंसी, डिजाइनर व शादी के लिए हर तरह की साड़ियां यहां मिलती है। डेली वेअर साडी की कीमत 250 से 1000 रुपए तक है। तथा शादी व किसी विशेष त्यौहार और कार्यक्रम के लिए 2500 से 25000 रुपए तक की साड़ियां यहां पर मिलती है। ‘एम एम वेडिंग साड़ी’ के मालिक मनमोहन गुप्ता कहते है,”हमलोग चाहते है कि लोगों को रीज़नेबल भाव में और उत्कृष्ट साड़ियां मिले और एक ही जगह सब तरह की साड़ियां मिले।”
‘एम एम वेडिंग साड़ी’ के शो रूम में कांजीवरम, पटोला, नौवारी, पेटनी, डिजाइनर, बनारसी, सिल्क इत्यादि सभी तरह साड़ियों के साथ साथ चनियाचोली, लहंगा, घघराचोली, लेगिंस, कुर्ती व लेडिस अंडरगार्मेंट इत्यादि सब कुछ मिलता है। अब देखना है कि क्या एम एम मिठाईवाला की तरह ‘एम एम वेडिंग साड़ी’ भी आसमान की बुलंदियो को छू पाती है?
2,083 total views, 1 views today