मुंबई। 29 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर लगभग सभी उम्मीदवारों ने प्रचार- प्रसार में अपनी पूरी ताकत ही झोंक दी है। ठाणे में शिवसेना- बीजेपी के प्रत्याशी राजन विचारे और कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवार आनंद परांजपे के समर्थकों ने घर- घर जाकर प्रचार सामग्री पोस्टर, घोषणापत्र एवं चुनाव में मतदाता के नाम की पर्चियां भी पहुंचा रहे हैं।
चुनावी मैदान में कूदे लगभग सभी दलों के उम्मीदवार आम जनता व मतदाताओं के संपर्क में हैं। इसके लिए उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं के निजी समारोह में जाने का मौका नहीं छोड़ते। उधर सुबह-शाम के वक्त नियमित रूप से घूमने जाने वाले आम लोगों से उम्मीदवार पार्क, पादचारी रास्तों एवं सरोवर आदि के किनारे भी संपर्क करने के फिराक में रहते हैं।
रोजाना कामकाज पर जाने वाले लोगों से मिलने के लिए अवकाश के दिन अथवा रविवार के दिन उनके घर- घर जाकर उम्मीदवारों ने संपर्क स्थापित किया। ठाणे पूर्व के कोपरी पंचपाखड़ी, चरई खोपट मखमली तालाब, मासून्दा चौपाटी परिसर एवं विभिन्न उद्यानों में सुबह छह बजे से सेना तथा एनसीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क किया गया। अभी तक ठाणे लोकसभा चुनाव में शीर्ष नेताओं की सभाएं होने के पूर्व माहौल बनाया जा रहा है।
ऐसे में लगता है इस बार के आम चुनाव में जिला प्रशासन मतदान बढ़ाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए मिनी मेराथन फिर सायकल और मीटर बाइक रैली निकाली गई। कई बार देखा गया है कि अवसर माताएं घरों में बच्चों को संभालने के चक्कर में मतदान करने के लिए समय पर नहीं पहूंच पाती हैं। अथवा मामूली बीमारी के कारण मतदान में तकलीफ हो जाती है। इस बार मतदान केंद्र पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी प्रशासन ने बनाये हैं।
मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स उपलब्ध
ठाणे कल्याण तथा भिवंडी चुनाव में मतदान केंद्रों में मेडिकल किट्स उपलब्ध रहेंगे। किट्स में छह प्रकार की गोलियां रहेगी। चक्कर, उल्टी तथा कमजोरी से बचाने के लिए द्रव्य के रूप में ओआरएस के पैकेट तथा पेरासिटामॉल, एसिडिटी, सर दर्द की गोली तथा जख्म पर लगाने के लिए साफ रुई तथा टिंचर आयोडीन भी उपलब्झ कराई गई है।
ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का मतदान करने के लिए इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर पालना घर की सुविधा रखी गई है। मतदान करने के लिए आई माताएं अपने शिशुओं को स्वयं सेविकाओं के पास छोड़कर आराम से मतदान कर सकती हैं। ठाणे जिला की 3 सीटों पर 62 लाख 25 हजार मतदान करेंगे। इसके लिए छह हजार 715 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
404 total views, 1 views today