मुंबई। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही मंदिर व दरगाहों पर नेताओं के मत्था टेकने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ का मावल से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। जिसकी वजह से राकां अध्यक्ष शरद पवार ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। चुनाव मैदान में उतरने से पहले पार्थ ने एकविरा मंदिर में दर्शन पूजन किया, जबकि उनके पिता अजित पवार शेतकरी कामगार पार्टी के नेताओं को मनाने पनवेल पहुंचे। महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा युति के प्रचार का खाका तैयार हो गया है इसकी शुरुआत कोल्हापुर मंदिर में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी। शिवसेना एवं भाजपा के नेता 24 मार्च को कोल्हापुर में चुनाव प्रचार का नारियल फोड़ेंगे। चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी की तरफ से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ के लिए बुधवार को चादर पेश की। मुंबई कांग्रेस कार्यालय राजीवगांधी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में निरुपम ने मुंबई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं नगरसेवक हाजी बब्बू खान को चादर सुपूर्द की जो अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो गए हैं। मुंबई कांग्रेस की ओर से चादर पेश किए जाने के मौके पर मनपा में विपक्ष के नेता रवि राजा, विधायक असलम शेख, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कयूम तंबोली सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश की थी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं चांदीवली के विधायक मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने अजमेर पहुंच गए हैं।
566 total views, 1 views today