मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफार्म से बेलापुर के लिए रवाना हुई हार्बर लाइन की ट्रेन पनवेल जाने की बजाए बांद्रा पहुंच गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मरे प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है। इस लापरवाही के कारण देर रात में यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। नाराज यात्रियों ने कुछ देर के लिए मरे की के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
सोमवार को रात 9.42 बजे सीएसएमटी से बेलापुर के लिए रवाना लोकल वडाला से जीटीबी नगर की तरफ जाने की बजाय बांद्रा की ओर चली गई। कुछ दूर जाने के बाद मोटरमैन और गार्ड को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने लोकल को वापस किंग्स सर्कल स्टेशन लाया गया, जहां माफी मांगते हुए यात्रियों से लोकल खाली करने की सूचना दी गई।
मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक वडाला के पास सिग्नल नहीं दिखाई देने की वजह से लोकल बांद्रा स्टेशन की दिशा में चली गई। ट्रैक बदलने का सिग्नल बांद्रा दिशा की तरफ दिया गया था या इसमें किसकी गलती है, इस बात का पता जांच के बाद ही पता चलेगा। इस मामले में दोषी पा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
345 total views, 1 views today