मुंबई। मुंबई की धड़कन कहलाने वाली लोकल ट्रेन आज फिर पटरी से उतर गयी। गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सीएसटी हार्बर लोकल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह लोकल सीएसटी हार्बर से होते हुए अंधेरी जा रही थी। माहिम के पास इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
जिसके कारण वडाला से अंधेरी के बीच लोकल ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई। रेल सूत्रों के अनुसार 9 बजकर 55 मिनट पर माहिम के पास अंधेरी सीएटसी हार्बर लोकल ट्रेन के चार डिब्बों के पटरी से उतरने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अचानक लोकल के पटरी से उतरने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
(Photo credit : Ravindra Zende)
347 total views, 1 views today