इमरान हाशमी और श्रेया धन्वन्तरी अपनी फिल्म वाई चीट इंडिया का प्रचार करने मुंबई के लिबास स्टोर आये और डिजाइनर रियाज रेशमा गांगजी के समर कलेक्शन को लांच किया। जिस प्रकार फिल्म भारत और विदेश में लगी है उसी प्रकार लिबास स्टोर भी मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और दुबई में है। आप समर कलेक्शन इन स्टोर में देख सकते हैं। लिबास के डिजाइनर रियाज रेशमा गांगजी ने वाई चीट इंडिया के लिए ड्रेस डिजाइन किया है।
367 total views, 6 views today