नवी मुंबई। नवी मुंबई की सड़कें अब एलईडी की रोशनी से जगमगाएंगीं। नवी मुंबई मनपा प्रशासन ने केंद्र सरकार के ‘बिजली बचाओ अभियान’ तहत इस उपक्रम को अपनाने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत मनपा क्षेत्र के करीब 8 हजार बिजली के खंभों पर कुल 14,086 एलईडी के बल्ब लगाए जाएंगे। अभी इन खंभों पर सोडियम वेपर के बल्ब लगे हुए हैं।
मनपा सूत्रों के मुताबिक सड़कों के किनारे और डिवाइडर के बीच लगे बिजली के खंभों पर एलईडी बल्ब लगाने की योजना को ‘लगाओ, उपयोग करो और हस्तांतरित करो’ (इंस्टाल, यूज ऐंड ट्रांसफर) नीति के तहत साकार किया जाएगा। नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में कुल करीब 38 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इनमें से मनपा फिलहाल 14,086 सोडियम वेपर बल्बों को ही बदलने वाली है। सोडियम वेपर बल्बों की तुलना में एलईडी बल्बों की आयु बहुत अधिक होती है और इनसे अपेक्षाकृत अधिक रोशनी निकलती है।
नवी मुंबई के समूचे मनपा क्षेत्र में लगाए गए करीब 38 हजार बिजली के सोडियम वेपर बल्बों के माध्यम से पूरे शहर को रोशन किया जाता है। इसके बदले मनपा प्रति महीने करीब 5 से 6 करोड़ रुपये (वर्ष के करीब 60 से 70 करोड़ रुपये) बतौर बिजली बिल खर्च करती है। सोडियम वेपर के लगे बल्बों को बदलकर एलईडी बल्ड लगा दिए जाने के बाद बिजली के बिल में खासी कमी आ जायेगी। सूत्रों के अनुसार बिजली के बिल में कमी का यह अनुमानित आंकड़ा घटकर करीब 3 से 4 करोड़ रुपये प्रति महीने तक आ सकता है। शुरू में मनपा प्रशासन ने शहर के पामबीच मार्ग, ठाणे-बेलापुर मार्ग और मुलुंड-ऐरोली मार्ग के बिजली के खंभों पर ही एलईडी बल्बों को लगाने की योजना बनाई है।
नवी मुंबई मनपा अपनी इस एलईडी बल्ब बदलने की योजना के लिए बीओटी प्रणाली का आधार लेने वाली है। इसके तहत मनपा प्रशासन इच्छुक कंपानियों को निश्चित अवधि के लिए शहर की सड़कों पर लगे बिजली के खंभों को दत्तक पर (एक तरह से किराए पर) देगी। इसके बदले ये कंपनियां इन बिजली के खंभों पर अपना विज्ञापन कर सकेंगी। बिजली के खंभों को दत्तक पर लेने वाली कंपनियों पर एलईडी बल्ब और बिजली के खंभों की मरम्मत तथा उनकी देखरेख करने का जिम्मा होगा।
316 total views, 1 views today