मुंबई। मुंबई में स्वाइन फ्लू की दवाओं की कमी हो रही है। लाइसेंस के चलते उपजी समस्याओं के कारण दवाओं और सिरप की कमी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बाजार से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए इस्तेमाल होने वाले सिरप की कमी है। ऐसा हाल ही में स्वाइन फ्लू की दवाओं को शे्डयूल एक्स से शे्डयूल एच1 में लाने के कारण हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दवा बनाने वाली दो कंपानियों द्वारा स्वाइन फ्लू का सिरप बनाया जाता है। फिलहाल राज्य में केवल एक कंपनी का ही सिरप आ रहा है। बता दें कि बच्चों में स्वाइन फ्लू की शिकायत होने पर उन्हें सिरप दिया जाता है।
एफडीए कमिश्नर डॉक्टर पल्लवी दराडे ने कहा कि दो कंपनियों में से एक कंपनी का उत्पादन गोवा में होता है। हाल ही में स्वाइन फ्लू का शेड्यूल बदले जाने के कारण सिरप की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस विषय में गोवा एफडीए को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इससे संबंधित सभी कागजी कार्रवाई को पूरा करने का अनुरोध किया गया है। स्वाइन फ्लू टैबलेट का पर्याप्त मात्रा में भंडार है।
हालांकि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन इलाकों में ही अधिक दवाइयां उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है जहां से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का काफी कहर देखने को मिल रहा है। अकेले जुलाई में ही राज्य भर से 100 से अधिक मौते स्वाइन फ्लू के कारण हुई है।
395 total views, 1 views today