मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी दसवीं की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 95.68 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है। शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के दसवीं की परीक्षा में मौर्या सेजल राजेश 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में नंबर वन बनी वहीं दूसरे पायदान पर यादव जितेंद्र अनिल को 91.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि यादव विवेक रामाशंकर को 91.00 प्रतिशत से ही संतोष करना पड़ा।
विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (वीईएस) द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर स्थित शिवश्रृष्टी में संचालित वीईएस की प्रधानाचार्य डॉ. लेखा राजेश बिसरिया ने बताया की हमारे स्कूल के छात्रों का परीक्षा फल सराहनीय है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में दसवीं की परीक्षा में कुल 394 छात्रों ने अपना नामांकन कराया था। इनमें मौर्या सेजल राजेश पहले स्थान पर 92.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
वहीं दूसरे स्थान पर यादव जितेंद्र अनिल को 91.40 प्रतिशत व यादव विवेक रामाशंकर 91 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा डिस्टिंगशन में 81 छात्र, फर्स्ट क्लास 154, सेकंड क्लास 116 और पास मार्क में 26 छात्र पास हुए हैं। डॉ. लेखा बिसरिया ने बताया की शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के मन लगाकर पढ़ने का नतीजा अब सामने आया है। उन्होंने कहा की प्रधानाचार्य की हैसियत से यहां मेरा पहला साल है। लेकिन आने वाले वर्षों में दसवीं के परिणाम और भी अच्छे होंगे।
599 total views, 1 views today