मुंबई। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले कुर्ला विधानसभा के तीन गणमान्यों को कोल्हापुर में महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथों डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर समाज उत्थान पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवक एवं राजनेता मौजूद थे। इनमें प्रभाकर पोखरीकर, विजय गणाचार्य, सुरेश लागवणकर का समावेश है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर के प्रयास से कुर्ला विधानसभा के तीन समाजसेवकों को सामाजिक न्याय व विशेष, सहायक विभाग द्वारा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर समाज उत्थान पुरस्कार से कोल्हापुर में नवाजा गया।
कोल्हापुर के मंगलवार पेठ स्थित केशव भसले नाटागृह में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत पाटील व महसूल मंत्री के हाथों कुर्ला वार्ड क्रमांक 159 के समाजसेवक प्रभाकर भागाजी पोखरीकर, विजय गुलाबराव गणाचार्य वार्ड क्रमांक 169 और सुरेश सोनु लागवणकर वार्ड क्रमांक 165 को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए नवाजा गया।
438 total views, 1 views today