मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई में कुछ भी असंभव नहीं है। भागती दौड़ती यहां की जिंदगी में इन दिनों मोबाईल की चोरी और छिनतई जोरों पर चल रही है। कुर्ला के रेलवे स्टेशन पर मोबाईल छिनने का एक मामला प्रकाश में आया है। मोबाईल चोर को रेलवे पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 12 जुलाई की रात 12 बजे की है।
सीसीटीवी में कैद घटना के अनुसार कुर्ला स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक पर बैठा गौरव मांझरेकर नामक यात्री अपने मोबाईल फोन से कहीं बात कर रहे थे। रात का समय था इसके बावजूद स्टेशन पर अच्छी खासी भीड़ थी। इस दौरान एक लोकल ट्रेन आई और अपने निर्धारित समय से जाने लगी।
इस दौरान लोकल की गेट पर लटका एक युवक तेजी से उतरा और मोबाईल मोबाईल झपट कर, फिर से ट्रेन पकड़ने के लिए भागने की कोशिश की। लेकिन यात्रियों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी अच्छी खासी धुलाई करने लगे, इस दौरान मार खाने के बाद भी वह भागने में कामयाब हो गया। जबकि मारपीट के दौरान उसके कुछ दस्तावेज प्लेट फार्म पर गिर गए।
इस घटना की शिकायत गौरव मांझरेकर ने कुर्ला आरपीएफ में की। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सुरेश अत्री के मार्ग दर्शन में जवानों ने छानबीन कर नामदेव बाबुराव कदम के दस्तावेज के आधार पर उसके घर पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला, उसकी मां ने बताया कि नामदेव कदम गेटवे ऑफ इंडिया के पास के एक मॉल में काम करता है। इसके बाद पुलिस ने उसकी माँ से उसका मोबाइल नंबर लिया।
मोबाईल नंबर मिलने के बाद उसे फोन पर बताया गया कि हम रेलवे में साफसफाई कर्मी हैं, हमे आपके कुछ दस्तावेज मिले हैं। इसे आप सीएसटी से ले सकते हैं। कदम ने अपने दस्तावेजों की पुष्ठी कर13 जुलाई की दोपहर 3 बजे अपना दस्तावेज लेने सीएसटी स्टेशन पहुचा, जहां पहले से पुलिस उसका इंतजर कर रही थी। इस तरह लोगों का मोबाईल उड़ाने वाला नामदेव कदम अब रेलवे पुलिस की कैद में है।
405 total views, 1 views today