मुंबई। मध्य रेलवे के कुर्ला स्टेशन पर स्थित प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 के यात्रियों के लिए बना सार्वजनिक शौचालय की हालत बद से बदतर हो गई है। इस शौचालय में लघुशंका के लिय लगे यूरीनल के बाजू में कडपा नहीं होने की वजह से यात्रियों को बेशर्मी का सामना करना पड़ता है। यहां सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं है।
गौरतलब है कि लंबे समय के शोर शराबे के बाद रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए शौचालय बनाया गया। कुर्ला के प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 के पूर्वी सिरे पर एकांत में बने कुल दो विंग के इस शौचालय में एक तरफ लेडीज और दूसरी तरफ जेन्स का है। इस शौचालय में बिजली का अभाव और दरवाजा नहीं है। गंदगी से भरे इस शौचालय के मुद्दे पर कुर्ला रेलवे स्टेशन मास्टर से बात करने पर उन्होंने बताया की इसकी मरम्मति जल्द ही करा दी जाएगी।
इसके लिए सबंधित विभाग को पत्र दिया जाएगा। प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 से यात्रा करने वाले दर्जनों यात्रियों से बात करने पर पता चला की एकांत में बने इस शौचालय में बिजली नहीं होने की वजह से रात होते ही यहां चर्सी और गंजेड़ियों का अड्डा बन जाता है। क्योंकि कुर्ला से सीएसटी की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेनों में रात के समय कम यात्री होते हैं। सुनसान में बने इस शौचालय का उपयोग नशेड़ी ही करते हैं। यहां के समाज सेवक उबैद खान का कहना है कि रेलवे द्वारा बनाया गया शौचालय सही जगह पर नहीं बना है।
535 total views, 1 views today