मुंबई। कुर्ला प्रीमियर लीग सीजन फोर का शुभारंभ 20 दिसंबर से होने जा रहा है। 20 से 23 दिसंबर तक चलने वाले केपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद लकी ड्रॉ भी होगा। क्वालिटी ग्रुप द्वारा आयोजित केपीएल लीग मैच का शुभारंभ भाजपा नगरसेवक सुषम सावंत और इमरान मुनीब खान के हाथों किया जाएगा। केपीएल के लिए कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर का छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगण पूरी तरह तैयार है।
केपीएल के संस्थापक अध्यक्ष इमरान मुनीब खान ने बताया की केपीएल सीजन-4 भाई चारे का संदेश व सद्भावना का मिसाल कायम करेगा। कुर्ला प्रीमियर लीग सीजन फोर में उम्र की बंदिश नहीं है, इसमें क्षेत्र की कुल 6 टीमें खेलने वाली हैं। टेनिश बॉल से खेले जाने वाले केपीएल सीजन-4 में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। यानी हर टीम को पांच-पांच लीग खेलना होगा। इसमें जीतने वाले आगे खेल सकेंगे।
इमरान खान ने बताया की मुंबई के प्रख्यात टेनिस खिलाड़ी ओम्कार देसाई भी केपीएल में अपना जलवा दिखाने वाले हैं। खान ने कहा की कुर्ला पूर्व के छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीडांगण ने अब तक करीब आधा दर्जन इंटरनेश्नल प्लेयर दिये हैं। इनमें क्रिकेटर के बलविंदर सिंह संधू, अभय कुर्विला व नाईक का समावेश है। इसी तरह फुटबॉल में आशीष शर्मा के अलावा अन्य दो हैं।
888 total views, 2 views today