मंगेश कुडालकर को लगा बधाईयों का तांता
मुश्ताक खान/ मुंबई। कुर्ला विधानसभा (Kurla Assembly) के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar) अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसे लेकर शिवसेना विधायक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुधवार दोपहर तरूण भारत सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्रन स्वामी व संघ के अन्य सदस्यों ने नव निर्वाचित विधायक मंगेश कुडालकर के जनसंपर्क कार्यालय में 11 किलोग्राम के 6 फीट की माला पहनाकर व शाल ओढ़ा कर जीत के साथ-साथ दीपावली और नव वर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक मंगेश कुडालकर ने दीपों के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर तरूण भारत सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्रन स्वामी सहित अन्य सदस्यों का मुंह मीठा कराया व ज्योति पर्व की शुभकामनाएं दी। संघ के सदस्यों में सीताराम, कार्तिक स्वामी, गणेश आदि गणमान्य मौजूद थे। साधारण से दिखने वाले शिवसेना के दिग्गज नेता व दूसरी बार बबहुमत से जीत हासिल करने वाले मंगेश कुडालकर ने कहा की जिन लोगों ने मुझे वोट दिया व जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया। मैं सभी का आभारी हूं।
यहां के सभी मतदाताओं व कुर्ला विधानसभा 174 की आम जनता के लिए मेरा द्वार हमेशा खुला हुआ है। उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा की बैठक में दूसरी पारी की पहली लड़ाई चुनाभट्टी स्थित मिल मजदूरों को हक दिलाने का लिए होगी। कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर स्थित शिवसेना के जनसंपर्क कार्यालय में लोगों ने जीत के साथ-साथ दीपावली की बधाई दी। वहीं झारखंड के बिरसा मुंडा सेवा संघ की ओर से नुपुर ईश्वर गुप्ता और मनोज गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान कुर्ला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों ने विधायक को अपने -अपने तरीके से बधाई दी।
745 total views, 1 views today