प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मॉनसून सर पर है और ऐसे में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) का प्रशासन कोरोना से लड़ने के साथ-साथ शहर भर की नालियों और मीठी नदी के साफ-सफाई की अभियान में जुटा है ताकि चलते बारिश के दौरान कहीं भी किसी प्रकार का जलजमाव ना हो। जैसा कि अक्सर हर मानसून में शहर को बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ता है, इस बार मीठी नदी की साफ कुछ ज्यादा जोर शोर से हो रही है।
इसी साफ सफाई अभियान का जायजा लेने कुर्ला विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar), अपनी टीम के सदस्यों और महानगर पालिका के अधिकारियों के साथ पहुंचे और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि मानसून में किसी भी तरह की जलजमाव की शिकायत ना आए।
गौरतलब है कि मीठी नदी (Mithi River) मानसून के दौरान काफी महत्वपूर्ण हो जाती है जो कि बारिश के पानी को पवई से लेकर वाकोला कुर्ला व बीकेसी होते हुए उसे समंदर में ले जाने का काम करती है। इस मौके पर श्री कुडालकर के अलावा महानगरपालिका के डेप्युटी चीफ इंजीनियर बेंद्रे तथा शिवसेना के शाखा प्रमुख श्री कमलाकर बने के अलावा श्री जितेंद्र आणेराव व अन्य नागरिक गण उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनों ने उम्मीद जताई कि इस साल मानसून में किसी भी तरह की जलजमाव की समस्या नहीं होगी।
402 total views, 1 views today