मुंबई। कुर्ला पूर्व को पश्चिम से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित भूयारी मार्ग का उदघाटन जल्द ही होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि हाल ही में नवनिर्मित भूयारी मार्ग का जायजा महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने लिया। उनके इस दौरे में स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर और एल वार्ड प्रभाग समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे साथ थे।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के इस दौरे में महापौर ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कुर्ला भूयारी मार्ग वेत्र् निर्माण की आधारशीला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने रखी थी। तत्कालीन सांसद जोशी ने निर्माण कार्य शुरू करवाया लेकिन सरकार बदलने के बाद भूयारी मार्ग का काम लटक गया था।
इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर फिर से इसका काम शुरू हुआ, अब यह बनकर लोगों के लिए तैयार हो गया है। महापौर महाडेश्वर ने अधिकारियों के साथ उदघाटन को लेकर विचार विमर्श भी किया। इस मुद्दे पर विधायक मंगेश कुडालकर ने मध्य रलवे के डीआरएम से चर्चा करने की बात कही है। उनका मानना है कि भूयारी मार्ग के उदघाटन से पूर्व इसकी कड़ी सुरक्षा व अन्य बारीकियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रभाग समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे, नगरसेवक मोरजकर, पूर्व नगरसेविका डॉ. अनुराधा पेडणेकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
515 total views, 3 views today