नवी मुंबई। कोपरखैरणे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल दिखाई है। ड्राइवर ने एक नवविवाहिता का 45 ग्राम सोने का मंगलसूत्र उसे वापस किया। ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी देखते हुए पुलिस ने उसे सम्मानित किया। घटना 1 जनवरी की है। पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता भाविका भंसाली ने कोपरखैरणे रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने डोंबिवली घर से ऑटो रिक्शा किया। वह स्टेशन पर उतर गई और ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी वहां से निकलकर अपने घर आ गया।
इधर भाविका की मां हीना कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का पर्स एक ऑटो में छूट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एपीआई सचिन ने बताया कि उन्होंने ऑटो रिक्शा यूनियन से संपर्क किया। यूनियन ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर इसकी सूचना पोस्ट की। कुछ देर बाद यह सूचना प्रशांत पवार नाम के एक ड्राइवर ने पढ़ी और उसने पुलिस को फोन किया उसने बताया कि महिला का पर्स उसके ऑटो में छूट गया था। उसने ट्रैफिक चौकी में जाकर भाविका का पर्स जमा करा दिया।
355 total views, 1 views today