मुंबई। झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने मुंबई व उपनगरीय सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से अपील की है कि नवनिर्वाचित कोर कमेटी के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर संस्था को मजबूत बनाएं। कोर कमेटी सचिव संजय मथुरा शर्मा ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करीब 11 बजे शुरू होगा। रविवार 6 जनवरी की सुबह सोलापूर गली, 46 दाना बंदर, मस्जिद बंदर पूर्व, मुंबई में होने वाले इस समारोह में अपनी उपस्थित दर्ज कराएं।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से जेएमवाईएम में कोर कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर चर्चा चल रही थी। अब इसे महूर्त का रूप दिया जा रहा है। झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच के इस समारोह में अध्यक्ष गणेश गुप्ता द्वारा विकास के मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाने वाली है। चूंकि हाल के दिनों में मंच के कुछ सदस्यों ने अपने स्तर पर इसे दो फाड़ बताया था। जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है। गुप्ता ने कहा की जो लोग मंच को सहयोग नहीं दे सकते उन्हें इस तरह की अफवाह फैलाने का कोई अधिकार नहीं है। जोएमवाईएम की कोर कमेटी ही मंच के किसी भी मुद्दे पर फैसला करेगी।
552 total views, 1 views today