मुंबई। चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के आई माता मंदिर मैं चौधरी समाज के लोगों ने लोकप्रिय समाजसेवक जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू भाई का 47 जन्मदिन भारतीय संस्कृत के अनुकूल बनाया। जीतू भाई के 47वें जन्मदिन पर समाज के लोगों ने केक और मोमबत्ती की जगह 47 किलो लड्डू, 47 पौधे और 47 दीये जलाकर मनाया। इस अवसर पर जीतू भाई ने समाज के लोगों का आभार माना।
समाज के लिए समर्पित जितेंद्र चौधरी ने हाल ही में दर्जनों जरूरतमंद छात्रों की मुट्ठी बंद आर्थिक सहायता की। जीतू भाई ने कहा की आई माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। जितेंद्र चौधरी ने चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से आए हुए सभी दोस्तों का धन्यवाद किया। क्रिकेट को लेकर चल रहे बयानबाजी पर उन्होंने कहा भारत भगवा रंगों मे रंग चुका है तो टीम इंडिया क्यों नहीं, कुछ राजनेताओं को सस्ती लोकप्रिता बटोरने की आदत होती है।
782 total views, 1 views today