मुंबई। जनशक्ति हॉकर्स यूनियन की बांद्रा इकाई कि ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बांद्रा पूर्व के शास्त्रीनगर स्थित यूनियन के कार्यालय में हुई इस बैठक में मुंबई अध्यक्ष फारूक कुरैशी, मुंबई जेनरल सेक्रेटरी अशोक लोखंडे के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से बांद्रा पश्चिम के शादाब कुरैशी को वार्ड 102 का अध्यक्ष बनाया गया।
जनशक्ति हॉकर्स यूनियन की बैठक में सक्रिय सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें उत्तर मध्य जिलाध्यक्ष अख्तर शेख, महासचिव एजाजा शेख और बांद्रा तालुका अध्यक्ष फिरोज खान, इमरान मोमीन व जगदीश भाई आदि मौजूद थे। इस अवसर पर अध्यक्ष व महासचिव का गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया। इस बैठक में यूनियन का जनाधार बढ़ाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई।
465 total views, 2 views today