जायसवाल फाउंडेशन का परिचय सम्मेलन संपन्न

मुंबई। जायसवाल फाउंडेशन द्वारा समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमकार जायसवाल ने कहा की समाज में गरीबी से जूझ रहे लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इस सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश जायसवाल ने किया।
मिली जानकारी के मुताबिक दादर पूर्व के एवन रुबी होटल में राष्ट्रीय गान से शुरू हुए परिचय सम्मेलन का उदघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर मुंबई के अलावा अन्य राज्यों से भी समाज के बुद्धिजीवियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जायसवाल फाउंडेशन का तीसरा परिचय सम्मेलन काफी धूमधाम से मनाया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार जायसवाल ने कहा की समाज की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
साथ ही समाज में गरीब व निचले स्तर के लोगों की हर संभव मदद कि जाएगी। वहीं इस मौके पर नागपुर से आए पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे ने कहा कि जायसवाल फाउंडेशन की कार्य शैली व उद्देश्य से हमे बहुत खुशी हुई है। जबकि मध्य प्रदेश से भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में फाउंडेशन मुंबई महानगर में रहने वाले समाज के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। इस सम्मेलन का संचालन पत्रकार राजेश जायसवाल ने किया और सचिव संतोष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

 393 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *