मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर मुंबई और इसके आसपास से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक्सचेंज से सरकार और टेलीकॉम ऑपरेटरों को 37 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। उप पुलिस आयुक्त विनय कुमार राठौड़ ने कहा कि एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को मुंबई में मस्जिद बुंदेर, डोंगरी, वर्ली और गोवंडी और शहर के बाहरी इलाकों पनवेल तथा कल्याण में छापेमारी की।
उन्होंने कहा कि कई सर्वर, 513 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, वाई-फाई रूटर और 11 मोबाइल जब्त किये गए हैं। इन सभी की अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि इससे भारत सरकार और टेलीकॉम ऑपरेटरों को कम से कम 37.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं इन अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का इ्स्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिये तो नहीं किया जा रहा था।
पुलिस ने शुक्रवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान नसीम खान (29) फैसल बाटलीवाला (28), समीर देवराज (30), हुसैन सय्यद (39), मंदर आचरेकर (36), सिब्तैन मर्चेंट (33) और इम्तियाज शेख (38) के रूप में हुई है।
382 total views, 1 views today