स्टेशनों पर लगेंगे अत्याधुनिक लोकल इंडिकेटर

संवाददाता/ मुंबई। प्रमुख उपनगरीय स्टेशनों अब लोकल ट्रेनों की जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक इंडिकेटर लगाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सीएसएमटी (CSTM) से की जा चुकी है। इस नई डिजिटली सुविधा से स्टेशनों पर आगामी लोकल ट्रेनों के बारे में मोबाइल-इंटरनेट पर देखने की आवश्यकता नहीं होगी। मध्य रेलवे (Central Railway) प्रमुख उपनगरीय स्टेशनों पर बड़े स्क्रीन संकेतक स्थापित करने जा रहा है, जो आपको 30 आगामी लोकल ट्रेनों का प्रस्थान के बारे में अवगत कराएगा।

पहला बड़ा इंडिकेटर स्टार चैंबर बुकिंग कार्यालय के पास सीएसएसएमटी पर लगाया गया। इससे पहले मेन और हार्बर लाइन के लिए अगली 5 उपनगरीय ट्रेनों की जानकारी दिखाने के लिए एडवांस ट्रेन इंडिकेटर को सीएसएमटी पर लगाया गया था। एक ही डिस्प्ले बोर्ड में करंट और एडवांस उपनगरीय ट्रेन की जानकारी मिलेगी।

नए डिस्प्ले बोर्ड में एक ही समय में कुल 30 ट्रेनों का प्रस्थान समय दिखाया गया है, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को न केवल विभिन्न प्लेटफार्मों से जाने वाली वर्तमान ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी सीपीआरओ शिवाजी सुतार, ने बताया कि विद्युत चुम्बकीय हस्तक्षेप और बेहतर प्रदर्शन से बचने के लिए आईपी आधारित डिजिटल कनेक्टिविटी दी गई है। एक ही डिस्प्ले बोर्ड में वर्तमान और अग्रिम उपनगरीय ट्रेन जानकारी के साथ 30 ट्रेनों के ट्रेनों के प्रस्थान को डिस्प्ले बोर्ड में दिखेगा। इसके लिए दो 55 इंच के टीवी का उपयोग किया गया है।


 348 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *