63वें वार्षिकोत्सव में महिलाओं का सम्मान

मुंबई। इंडियन स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफेक्चर्स असोसिएशन (इस्केमा) ने अपने 63वें वार्षिक मिलन समारोह में महिला उद्यमियों को सम्मानित कर अपनी उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ा है। पुरस्कार विजेताओं की गरिमामय उपस्थिति तथा वक्ताओं के सार्थक संबोधन ने ब्लू सी बैंक्वेट्स, वर्ली में आयोजित इस रंगारंग स्नेह सम्मेलन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर संस्था की एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया।

इस्केमा प्रमुख एवं मीराकम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन काशी प्रसाद सी. मुरारका ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्पेशलिटी केमिकल इंडस्ट्री के सहयोगियों से अपील की, कि वे एक दूसरे को प्रतिद्वंद्वी न समझें बल्कि वक्त की नजाकत को पहचानें और सकारात्मक सोच के साथ सही अवसर का लाभ उठाएं। के. सी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमलता के. बागला ने उद्योग जगत एवं शिक्षा जगत के बीच परस्पर समन्वय की जरूरत पर जोर दिया।

हीरानंदानी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि ग्राहकों का भरोसा जीतने और अपनी साख मजबूत करने के लिए न केवल कंपनियों बल्कि पूरे उद्योग को मेहनत करनी होती है। बीएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार ने कहा कि कंपनियों को अब अपनी मानसिकता बड़ी करनी चाहिए।

एक्सेल इंडस्ट्रीज के सीएमडी आश्विन सी. श्रॉफ ने ग्रीन केमिस्ट्री का अपना आइडिया पेश किया, वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई के मानद प्रोफेसर पद्मविभूषण डॉ. एम. एम.शर्मा ने स्पेशलिटी केमिकल्स सेक्टर के लिए पेटेंट्स की आवश्यकता पर बल दिया। इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर तथा इस्केमा के मानद सदस्य डॉ जी डी. यादव ने कहा कि छात्रों के इंजीनियरिंग टैलेंट को निखारने के लिए उद्योग एवं संस्थान के बीच प्रभावी समन्वय बहुत जरूरी है।

समारोह में सुश्री अनघा निमकर (निमकरटेक टेक्निकल सर्विसेस प्रा. लि.) को यंग वूमन आंत्रप्रेन्योर अवार्ड से नवाजा गया, जबकि श्रीमती मीता भरत सिंगला (टेस्टेक्स इंडिया लैबोरेटरीज प्रा. लि.), श्रीमती तेजल जयदीप शाह ( ईस्टमेन केमिकल्स) तथा श्रीमती एस. एफ. वकील (दाई-इची करकरिया लि़) ने क्रमश: सर्विस सेक्टर, मीडियम स्केल सेक्टर तथा लार्ज स्केल सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

एक्सपोर्ट परफॉरमेंस के लिए क्रमश: स्मॉल एवं मीडियम स्केल कैटेगरी में पुरस्कार पाने वाली कंपनियां थीं सौरदीप केमिकल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. तथा नवदीप केमिकल्स प्रा. लि., जबकि लार्ज स्केल कैटेगरी में इंडिया ग्लागकोल ने प्रथम पुरस्कार जीता और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लि़ तथा जयंत ऐग्रो ऑरगैनिवस लि़ ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। जानी-मानी सूफी सिंगर तथा फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता कविता सेठ ने अपने म्यूजिकल ट्रूप के साथ दिल को छू जाने वाले गीतों से इस्केमा की संगीतमय संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

 326 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *