मुश्ताक खान/ मुंबई। मूसलाधार बारिश के दौरान जोगेश्वरी उड़ान पुल से करीब 8-10 फीट लंबा 16 एम एम का एक रॉड उबेर (Uber) टैक्सी पर सीधा गिरा और कांच को तोड़ते हुए डैश बोर्ड में जा घुसा। इस हादसे में सामने की सीट पर बैठी फैशन डिजाइनर रिंकू जैन (Fashion Designer Rinku Jain) बाल-बाल बच गईं। हालांकि इस हादसे के फौरन बाद पेट्रोलिंग कर रही जोगेश्वरी पुलिस (Jogeshwari Police) के जवान ने कार पर चढ़ काफी मशक्कत के बाद रॉड को कांच और डैश बोर्ड से बाहर निकालने में कामयाब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे फैशन डिजाइनर रिंकू जैन उबेर की टैक्सी नंबर एम एच 02 ईआर 6963 से मुंबई जा रहीं थी। इस दौरान तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही थी, उक्त टैक्सी के सामने वाली सीट पर फैशन डिजाइनर रिंकू जैन बैठी थीं और पीछे की सीट पर उनकी एक रिश्तेदार थीं।
उबेर टैक्सी गोरेगांव से मुंबई की तरफ जा रही थी। इस बीच एसआरपी कैंप के सामने जोगेश्वरी उड़ान पुल के ऊपर से भारी भरखंम करीब 8-10 फीट लंबा 16 एम एम का एक रॉड उबेर टैक्सी पर सीधा गिरा और कांच को तोड़ते हुए डैश बोर्ड में जा घुसा। कार के सामने की कांच टूटने से उसके छोटे -छोटे टुकड़े रिंकू जैन को भी लगा, लेकिन वह बाल-बाल बच गई।
इस हादसे के तुरंत बाद पेट्रोलिंग कर रही जोगेश्वरी पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद रॉड को कांच और डैश बोर्ड से बाहर निकाला जा सका। इस हादसे से सहमी फैशन डिजाइनर रिंकू जैन मुंबई जाने से पहले मंदिर में माथा टेकने व ईश्वर से अपनी जान की सलामती के लिए प्रार्थना की।
863 total views, 1 views today