नवी मुंबई। वाशी के हावरे फैंटेसिया बिजनेस पार्क में डी जी एसोसिएट्स लीगल कंसल्टेंसी के नए कार्यालय का उदघाटन शिवसेना सांसद राजन विचारे के हाथों किया गया। इस अवसर पर शिवसेना संघटक विनय शुक्ला, महाराष्ट्र शिक्षक सेना संजय शुक्ला, उद्योगपति आनंद मित्रा, उत्तर प्रदेश गोंडा जिला संपर्क प्रमुख राजेश पांडेया, देवरिया लोकसभा संपर्क प्रमुख संतोष पांडेया, डी जी एसोसिएट्स लीगल कंसल्टेंसी के एड् ब्रहमानंद दुबे और अभिषेक गोखले आदि गणमान्य मौजूद थे।
404 total views, 1 views today