मुंबई। आईआईटी-बॉम्बे के छात्र जयदीप स्वेन का शव मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक होटेल के कमरे में मिला। जयदीप छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और हाल ही में आईआईटी-बॉम्बे जॉइन किया था। पुलिस इस मामले में मान रही है कि मृतक ने ऐंटी- डिप्रेशन का ओवरडोज ले लिया था। अंबोली पुलिस के सीनियर इन्स्पेक्टर भरत गायकवाड़ कहते हैं, ‘कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। मौत का वास्तविक कारण क्या है यह अभी नहीं पता चल पाया है। हालांकि, हमने कई ऐसी गोलियां बरामद की हैं, जो डिप्रेशन के वक्त ली जाती हैं।’ इस पूरी घटना के बाद ऐक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर दवाओं के नमूने जांच के लिए फरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं।
दरअसल, बजट होटेल चेन ट्रीबो के प्रबंधन से कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत की कि तीसरे फ्लोर से बदबू आ रही है, जिसके बाद उन्होंने अंबोली पुलिस को सूचना दी। जब कमरे को खोला गया तो स्वेन का शव बुरी हालत में मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जयदीप अकेले ही होटेल में ठहरे थे। हमें होटेल के कमरे से दो लैपटॉप, कपड़े और मोबाइल के अलावा कई टैबलट मिली हैं।’ जयदीप के पिता प्रदीप सोमवार आधीरात अपने बेटे का शव लेने मुंबई पहुंचे।
333 total views, 1 views today