लाखों श्रद्धालुओं ने डॉ. बाबासाहेब को टेका मत्था
मुश्ताक खान/ मुंबई। संविधान रचिता भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 62वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए दादर के चैत्यभूमि पर पहुंचने वाले अनुयायियों की सेवा में एचपीसीएल द्वारा विशेष स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल के जरीये डॉ. बाबासाहेब के अनुयायियों को खाना, नाश्ता, पेयजल व दवाइयों का वितरण किया गया। एचपीसीएल द्वारा डॉ. बाबासाहेब के जीवन पर आधारित करीब 50 पन्नों की एक पुस्तिका का वितरण किया गया, इस पुस्तक को कपड़े की थैली में देकर प्लास्टिक बंदी का संदेश भी देने की कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया एचपी एससी-एसटी इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन और एचपीसीएल, एचआर विभाग के कार्यपालक निदेशक अभिषेक दत्ता और जनसंपर्क अधिकारी रोजलिना डुंग डुंग के अनुसार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 62वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हमारी कंपनी द्वारा दादर के शिवाजी पार्क स्थित चैत्यभूमि परिसर में उनके अनुयायियों को विशेष सेवा देने के लिए तीन दिनों का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल के जरीये हम लोगों ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आने वाले करीब एक लाख अनुयायियों को खाना, पानी नाश्ता और कुछ दवाईयां आदि मुहैया कराई।
रोजलिना डुंग डुंग ने बताया की करीब 30 वर्षों से एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एंड कारपोरेशन) द्वारा हर साल 4 से 6 दिसंबर तक तीन दिनों सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ. बाबासाहेब के अनुयायियों में वितरण होने वाले नाश्ता, खाना आदि सीएमडी मुकेश कुमार सुराना के हाथों वितरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक रिफाइनरी विनोद शेनोई, निदेशक फाइनेंस रामास्वामी और निदेशक मार्केटिंग जय किशन आदि मौजूद थे।
करीब तीन दशक से हर साल एचपीसीएल की टीम द्वारा भोजन का वितरण कराया जाता है। इसके साथ डॉ. बाबासाहेब के जीवन पर आधारित एक पुस्तिका का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक बंदी का संदेश भी देने की कोशिश की गई है। इसके लिए कंपनी द्वारा कपड़े की थैली बनवाई गई थी।
रोजलिना डुंग डुंग ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी डॉ. बाबासाहेब के अनुयायियों की सेवा के लिए हम लोगों ने विशेष कमेटी तैयार की थी। इस कमेटी के अध्यक्ष वैभव गवली और महासचिव शरत ननावरे के मार्गदर्शन में करीब डेढ से दो सौ लोगों की टीम ने लगभग एक लाख अनुयायियों की सेवाएं की। हालांकि शिवाजी पार्क में मनपा के अलावा अन्य संस्थाओं ने भी डॉ. बाबा साहेब के अनुयायियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 6 लाख से अधिक जन मानस ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के श्रदांजलि दी और माथा टेका। इनमें सबसे पहले 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव थे।
923 total views, 1 views today