मुंबई। होटल सहारा स्टार पर जल्द ही ताला लगने वाला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सहारा को लीज की रकम नहीं चुकाने पर होटल अपने कब्जे में लेने का नोटिस थमा दिया है। सहारा पर एएआई की 20 करोड़ रुपए की लीज राशि बकाया है। 14 दिसंबर तक लीज की रकम का जमा नहीं होने पर एएआई ने होटल को अपने कब्जे में लेने का निर्णय लिया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने होटल सहारा स्टार का लीज एग्रीमेंट भी रद्द कर दिया है। जून 2002 में 29 साल के लिए यह एग्रीमेंट हुआ था। एएआई ने बकाया लीज चुकाने के लिए 22 नवंबर को भी नोटिस भेजा था। किंतु सहारा ने भुगतान नहीं किया। सहारा हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड का कहना है कि इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
होटल सहारा स्टार 7.4 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें 25 डीलक्स सुइट समेत 354 कमरे हैं। पहले इसका नाम होटल एयरपोर्ट सेंटोर था। इस पर एयर इंडिया की सब्सिडियरी होटल कॉर्प ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्वामित्व था।
408 total views, 1 views today