साभार/ मुंबई। राज्य सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए मंत्रालय परिसर में एक होम क्लिनिक के लिए जगह आवंटित कर दी है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बुधवार इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी के लिए लाइफ सेविंग ड्रग्स आदि की खरीद के लिए विशेष धन आवंटित किया जाएगा।
सावंत ने एक बयान में कहा, ‘मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों और समय-समय पर, चिकित्सा से जुड़ी आपातकालीन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब सरकार आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए मंत्रालयलय परिसर के भीतर ही इसकी व्यवस्था कर जगह आवंटित करेगा।’ बता दें, वर्तमान में रोगियों को सेंट जॉर्ज, जेजे और जीटी अस्पताल में भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सा सहायता को सही समय दिया गया तो जीवन भी बचाया जा सकता है।
1,093 total views, 1 views today