मुंबई। हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित आर जे कॉलेज, घाटकोपर मुंबई के हिंदी साहित्य परिषद और इंग्लिश लिटरेरी एसोसिएशन का संयुक्त उदघाटन सत्र 2017-2018 का विविध भारती के उदघोषक मो युनुस खान के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेडियो के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को सहज, सरल और समृद्ध भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
समिति के मंत्री डॉ राजेंद्र सिंह ने छात्रों से कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय की पूरी जानकारी होना चाहिए। अतिथि का स्वागत प्राचार्या डॉ़ उषामुकुंदन ने किया एवं परिचय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मिथिलेश शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जे पी सिंह ने किया एवं आभार डॉ नीताचक्रवर्ती ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रा अजय सिंह, डॉ सी पी सिंह, डॉ तेज बहादुर सिंह, प्रा शिल्पा मिश्रा, प्रा सीमा सिंह, अंग्रेजी विभाग की प्रा शर्मिला, प्रा मारिया शेख, मराठी विभाग की डॉ स्नेहा देउस्कर, डॉ नीलाम्बरी कुलकर्णी की गरीमामय उपस्थिति रही।
272 total views, 1 views today