मुंबई। सड़को के गड्ढो को लेकर मनपा प्रशासन का दावा एक बार फिर फेल हुआ है। पिछले दिनों सड़को के गड्ढो को लेकर रेड एफएम की आरजे मलिश्का ने ”मुंबई तुला मनपा वर भरवसा नाय काय!” गाने से कटाक्ष किया था। यह गाना मनपा में सत्तारूढ़ शिवसेना एवं प्रशासन को बहुत अधिक नागवार लगा जिसकी वजह से मलिश्का को नोटिस तक दे दी गयी।
लेकिन अब रेड एफएम की आर. जे. मलिश्का पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को मुंबईकरों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मलिश्का के लिए ‘हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए’।
वाच डॉग संस्था के ट्रस्टी गॉड फ्रे पिमेंटा ने बताया कि वाच डॉग संस्था के सदस्य उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि मलिश्का के समर्थन में उपरोक्त संस्था के सदस्यों समेत 100 से अधिक आम मुंबईकरों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहन चलाना इतना मुश्किल हो गया है कि 5 किलोमीटर की दूरी तय करने पर ही गड्ढों के कारण कमर में दर्द होने लगता है। इसलिए इससे राहत के लिए वाहन चालकों को संस्था ने बाम बांटा।
इसके अलावा साहस फाउंडेशन ने मलिश्का के समर्थन में गोवंडी, मानखुर्द लिंक रोड, नागपाड़ा, कमाठीपुरा, कुंभारवाडा में सड़कों के गड्ढो पर रंगोली बनाकर अनोखा आंदोलन किया।
436 total views, 1 views today