साभार/ मुंबई। रविवार का मजा उठाने के लिए अगर समंदर किनारे जाने का प्लान बना रहें हैं, तो संभल कर। आज रविवार को समंदर में मॉनसून का अब तक की सबसे ऊंची हाई टाइड आने की आशंका है। इससे पहले कल, यानी शनिवार को इस मॉनसून का अब तक का सबसे ऊंचा हाई टाइड 4.96 मीटर रेकॉर्ड हो चुका है। मनपा आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को समंदर में दोपहर के तकरीबन 2 बजे तक 4.97 मी. ऊंचा हाई टाइड आएगा। सुरक्षा के मद्देनजर समुद्री तटों पर व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही इससे संबंधित सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर हाई-टाइड के दौरान शहर में मूसलाधार बारिश होती है, तो इससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दौरान बेहद भारी बारिश की संभावना नहीं है।
शनिवार को आए हाई टाइड के कारण 15 मीट्रिक टन कचरा तटों के किनारों और सड़कों पर आ गया। इस दौरान ए वॉर्ड से 4.4 मीट्रिक टन, जबकि सी वॉर्ड से 7.5 मीट्रिक टन कचरा निकाला गया। ए-वॉर्ड के वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर ने बताया कि सबसे अधिक कचरा मरीन ड्राइव के पास निकला, जिससे वहां यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि समय रहते कचरे को साफ कर दिया गया।
389 total views, 1 views today