मुंबई। समय से पहले, कम उम्र में बालों का पकना, सफेद होना अब आम बात हो गई है। इसे देखते हुए भारत की सबसे भरोसेमंद गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने प्राकृतिक हिना पर आधारित हिना ब्रांड नुपूर हेयर कलर को लांच किया है। गोदरेज का मुख्य उद्देश्य यह है कि किफायती दरों पर इस ब्रांड को लोगों तक पहुंचाए।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने किफायती दरों पर हिना आधारित यह हेयर कलर पाउडर पेश किया है। नुपूर का नया हेयर कलर पूरी तरह से सुरक्षित और प्राकृतिक है। इसमें हिबिस्कस, आंवला, भृंगराज, शिकाकाई, एलोवेरा, मेथी, नीम, ब्राह्मी और जटामानसी सहित 9 अद्वितीय जड़ी बूटियों का मिश्रण है। इनमे कुदरती ब्लैक, हिना ब्राउन और डार्क ब्राउन है, इसे पहली बार इस्तेमाल करने वालों को ध्यान मे रखते हुए हिना व अन्य तत्वों से बनाया गया है।
जीसीपीएल के भारत-सार्क सीईओ सुनील कटारिया ने कहा कि सुंदरता को बढ़ाने के लिए देशवाशी बालों को अलग-अलग रंगों में रंगने की कोशिश करते हैं। इसके मद्देनजर हमने तीन आकर्षक रंगो में हिना ब्रांड नुपूर हेयर कलर बाजार में उतारा है। हिना के पर्याय बने गोदरेज नुपूर का देश भर में करीब एक करोड़ से अधिक परिवारों में उपयोग किया जाता है।
हमारा लक्ष्य पहली बार बालों को रंगने वाले लोगों तक पहुंचना और इस श्रेणी में हमारे वर्चस्व को कायम रखना है। पारंपरिक रूप से ऐसे उपभोक्ता बालों के रंग के लिए प्राकृतिक सामग्री और हर्बल उत्पादों को सुरक्षित मानते है। नुपूर का नया हेयर कलर पूरी तरह से सुरक्षित और प्राकृतिक है। इसका उपयोग बेहद आसान है, यह सभी बालों को सिर्फ 30 मिनट में कवर करता है।
520 total views, 1 views today