भारी बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोमवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई है। तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। भारी वर्षा की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Chatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है। कम दृश्‍यता की वजह से तीन उड़ानों को अब तक डायवर्ट किया गया है। गोवंडी इलाके में बारिश की वजह से एक घर गिर गया जिसमें 8 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि चर्च गेट (Churchgate), बांद्रा (Bandra) और मीरा रोड (Mira road) में भारी बारिश हुई है। बरसात की वजह से अंधेरी सबवे और साकीनाका मेट्रो स्‍टेशन (Sakinaka Metro Station) के पास जलभराव हो गया है। गोवंडी (Govandi) के शिवाजीनगर (Shivaji Nagar) इलाके में एक घर गया जिसमें 8 लोग घायल हो गए। बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आसमान में घने काले बादल अभी छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में सोमवार को रुक-रुककर बारिश हो रही है। मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane), पालघर (Palghar) सहित पूरे उत्तर कोकण इलाके में बारिश का असर दिख रहा है। क्षेत्रीय मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक उपनगर में 41.3 जबकि शहर 11.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी रही।

 

उन्‍होंने बताया कि आगे भी इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, हालांकि इस दौरान भारी बारिश की संभावना कम है। बता दें कि मौसम विभाग की वेबसाइट पर बारिश को लेकर जारी चेतावनी के अनुसार, गुरुवार तक पूरे उत्तरी कोंकण के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि यह चेतावनी पीले रंग में है, जिसका मतलब है कि बारिश पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। बता दें कि उपरोक्त चेतावनी अगर लाल रंग में होती, तो इसे लेकर सतर्क होने की जरूर रहती।

मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि फिलहाल मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर कोई सिस्टम नहीं है। इसका असर यहां कम बारिश के रूप में दिखेगा। सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि उसके बाद बारिश कम हो जाएगी। भले ही बारिश न हो, लेकिन पूरे महानगर में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिलेगी। अब तक मुंबई उपनगर में 1163.1 जबकि शहर में 715.1 एमएम बारिश हो चुकी है।


 918 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *