पहली बारिश में वाशीनाका में भरा पानी

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के जनसंपर्क अधिकारी विजय खबाले ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। सोमवार की रात करीब डेढ़- दो घंटे हुई जोरदार बारिश में चेंबूर का निचला इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस बारिश में सबसे ज्यादा आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका प्रभावित हुआ। इस मार्ग पर बड़े नाले की गंदगी और पानी मंगलवार दोपहर तक कच्ची सड़क पर बहता रहा। जिसके कारण सोमवार रात से लेकर मंगलवार को भी ट्रैफिक जाम की समस्याओं से लोग जूझते रहे। बारिश के दौरन बड़े नाले की सुरक्षा दीवार भी ढह गई। जिसे मंगलवार को आनंन फानंन में बनाने की कवायद शुरू की गई।

गौरतलब है कि मनपा ने दावा किया था कि मानसून से पूर्व मुंबई व उपनगरों के सभी बड़े -छोटे नाले व गटरों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद गत शनिवार को मनपा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी की 80 फीसदी से अधिक नालों की सफाई हो चुकी है। इसके बावजूद मानसून की पहली बैछार ने चेंबूर के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया। इस बारिश में वाशीनाका के शरदनगर, इस्लामपुरा, शास्त्रीनगर आदि झोपड़पट्टियों से होकर निकलने वाले नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले की गंदगी और पानी रोड पर बहने लगा।

सोमवार की रात करीब डेढ़ दो घंटे बारिश होकर बंद हो गई। लेकिन बड़े नाले का पानी सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक बहता रहा। इस दौरान आर सी मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। इस मार्ग के एक तरफ महज आठ से दस फीट का कच्चा रास्ता है। वहीं दूसरी तरफ भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। यह मार्ग मनपा एम पश्चिम वार्ड क्रमांक155 व एम पूर्व के 147 में स्थित है। इस नाले पर करीब पांच वर्षो से छोटा कलवर्ट का काम चल रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ क्यों?

वाशीनाका स्थित इस्लामपुरा के सामने बड़े नाले पर बनने वाले कलवर्ट के कारण यहां का रास्ता हमेशा जाम ही रहता है। इसे आरसीएफ पुलिस के सीसीटीवी फुटेज के जरीये सहज ही देखा जा सकता है। इससे यहां की जनता बेहद परेशान हैं। चूंकि नगरसेवकों द्वारा हमेशा अश्वासन ही दिया जाता है। बारिश की पहली बौछार ने मनपा के सभी दावों को बेनकाब कर दिया है जिसे लेकर ये अपनी पीठ थपथपा रहे थे।

बहरहाल बारिश के संबंध में मनपा केडिजास्टर कंट्रोल में फोन करने पर पहले बताया गया की मनपा के जनसंपर्क अधिकारी से जानकारी मिलेगी। इसके बाद मनपा के जनसंपर्क अधिकारी विजय खबाले से उनके मोबाईल क्रमांक 9930998844 पर बात करने की कोशिश की गई, उनसे पूछा गया की सोमवार को कितने घंटे और कितना प्रतिशत बारिश हुई। लेकिन उन्होंने जवाब देने के बजाय यह कहकर लाइन डिस्कनेक्ट कर दिया की ऐसी जानकारी मैं नहीं देता!

 400 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *