मुंबई। महाराष्ट्र में गुटखा पर पाबंदी होने के बावजूद वाशीनाका परिसर में विजय गुप्ता और बब्लू नामक दो सप्लायरों द्वारा धड़ल्ले से पूरे इलाके में गुटखा सप्लाई की जा रही है। इन दोनों पर आरसीएफ पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी इन दोनों के द्वारा वाशीनाका सहित अन्य कई क्षेत्रों में गुटखों की सप्लाई की जाती है। जबकि राज्य के खाद्य एवं औषधि मंत्री गिरीश बापट ने साफ तौर पर कहा है कि गुटखा तस्करों पर गैर जमानती मामला दर्ज होना चाहिए।
गौरतलब है कि इन सबके बावजूद विजय गुप्ता, बब्लू के अलावा कई अन्य लोग इस धंधे में लिप्त है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र में गुटखा बंदी के बावजूद शहर व उपनगरों की लगभग हर पान बीड़ी शॉप पर धड़ल्ले से गुटखा और पान मसालों की बिक्री जारी है। हाल ही में राज्य सरकार ने कहा कि गुटखे की बिक्री में शामिल लोगों पर गैर जमानती अपराधों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
महाराष्ट्र में गुटखे के उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन इसे प्रभावी तरीके से लागू नहीं होने के कारण पड़ोसी राज्यों से यहां गुटखे की तस्करी हो रही है। खाद्य एवं औषधि मंत्री गिरीश बापट ने कहा है कि सरकार प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कांग्रेस विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान द्वारा उठाए सवालों का जवाब देते हुए कहा था।
बापट ने कहा कि हाल ही 72,000 दुकानों की तलाशी ली गयी और अब तक 32 करोड़ रुपये के गुटखे जब्त किए गए हैं। बापट ने पुलिस को आईपीसी की धारा 328 के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं जो कि गैर जमानती है।
1,019 total views, 1 views today