50 दूल्हा-दूल्हन का हुआ सामूहिक विवाह

मुंबई। सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था हजरत शाह सक्लैन एकेडमी ऑफ इंडिया द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न-ए-शाह शराफत अली मियां आयोजित किया गया जिसमें मुंबई एवं आसपास के इलाकों में रहने वाले 50 मुस्लिम जोड़े का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। रविवार, दि. 25 फरवरी की शाम मुंबई सेंट्रल स्थित वाईएमसीए मैदान में 10 क़ाजी ने नवविवाहित जोड़े का निकाह पढ़ाया और सभी जोड़ों के विवाहित जीवन की सफल कामनाएं कीं। समारोह में समाज के अनेक प्रख्यात मौलाना व समाजसेवकों के साथ-साथ दूल्हा-दूल्हन के रिश्तेदार लगभग 10 हजार की संख्या में उपस्थित थे।

नवविवाहित जोड़ों में कुर्ला, गोवंडी, जोगेश्वरी, मालाड, मुंब्रा आदि इलाके के लोगों की संख्या अधिक थी। साथ ही, इसमें हजरत शाह सकलैन मियां हजूर के मुरीद भी नवविवाहित जोड़ों में शामिल थे. इस समारोह में मिलिंद देवड़ा, अमीन पटेल, सुहेल लोखंडवाला, आरिफ नसीम खान, कप्तान मलिक, सुहेल खंडवानी, अजीज लालानी, अरविंद जावड़े, इकबाल मेमन, आदि सहित अनेक राजनेता व समाजसेवक उपस्थित थे. इसके अलावा मौलाना अख्तर हुसैन सकलैनी, मुफ्ती इमरानुलहक कादरी, मौलाना आबिद सकलैनी, मुफ्ती यहया रजा, मौलाना मकसूद अली खान, मुफ्ती सलीम अख्तर सहित अनेक मौलानाओं के साथ-साथ स्थानीय विधायक व समाजसेवी उपस्थित थे।

एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इस्माईल कुरेशी के मुताबिक पिछले 12 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन हो रहा है। पिछले वर्ष एकेडमी की ओर से 76 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न किया गया था। एकेडमी के सामूहिक विवाह के चेयरमैन हाजी उस्मान सकलैनी के मुताबिक अब तक इस संस्था ने लगभग 750 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है. इस वर्ष संस्थान ने सिमिति लोगों को ही शामिल किया गया है ताकि शादी का उचित प्रबंध किया जा सके. सामूहिक विवाह उन लोगों के लिए वरदान साबित होता है जो गरीब हैं और किसी कारणवश विवाह का खर्च नहीं उठा पाते हैं और लड़की के पिता दहेज देने में अक्षम होते हैं। शादी में फिजूल खर्जी को रोकने तथा जरूरतमंदों को सहायता के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है।

एकेडमी के कुर्ला यूनिट के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के मीडिया प्रभारी सलाम शेख ने बताया कि एकेडमी की ओर से नवविवाहित जोड़े को घरेलू इस्तेमाल में आने वाली हर चीज तोहफे में दी जाती है। एकेडमी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है और समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है।

सामूहिक विवाह समारोह के दौरान विविध प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए संस्था की ओर से लगभग 500 पुरूष व महिला कार्यकर्ता तैनात थे जबकि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुस्लिम एंबुलेंस सोसाइटी की पूरी टीम स्थल पर मौजूद थी. हजरत शाह सक्लैन एकेडमी ऑफ इंडिया पिछले 12 वर्षों से सामाजिक, शैक्षिक व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय है। एकेडमी की ओर से 12 मार्च, 2018 को मुरादाबाद(उ.प्र.) में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा.

 521 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *