मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिण मुंबई में स्थित ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया की सफाई करने, उसके पुनरूद्धार तथा सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने बृहस्पतिवार को इस मामले में एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस तथा अन्य लोग शामिल हुए।राज्यपाल ने मनपा के आयुक्त अजय मेहता तथा वास्तुकारों से एक माह के भीतर प्रोजेक्ट योजना तैयार करने को कहा है। फड़णवीस ने बताया कि सरकार ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित करने के साथ ही उसका मूल गौरव बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है। गौरतलब है कि गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण 20वीं सदी में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के आगमन के दौरान कराया गया था।
342 total views, 1 views today