मुंबई। एलफिंस्टन हादसे के बाद मुंबई में फेरीवालों को जान बूझकर निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है और इसकी आड़ में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना गुंडागर्दी कर रही है। यह बंद होना चाहिए। समाजवादी पार्टी के विधायक और मुंबई/ महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने नागपुर में शुरू विधिमंडल के अधिवेशन में उक्त मांग की।
आजमी ने स्थगन प्रस्ताव के जरीये उक्त मुद्दा सदन में उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बोलने नही दिया गया। बाद में आजमी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एलफिंस्टन में जो हादसा हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। इस हादसे में मारे गए 23 लोगों के परिजनों के प्रति सहानभूति रखते हैं, लेकिन उसके बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने मुम्बई में परप्रांतीय फेरीवालो को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जो गलत है।
आजमी ने कहा कि मनसे महज राजनीतिक फायदे के लिए गरीब फेरीवालों से मारपीट करती है। यह गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन मनसे के गुंडों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार से मांग कि राज ठाकरे सहित मनसे के गुंडों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए और फेरीवालों को सुरक्षा दी जाए। आजमी ने कहा कि गरीब फेरीवाले किसी तरह से अपनी रोजीरोटी कमाते हैं, लेकिन राजनीतिक स्टंट के तहत उन्हें मनसे के गुंडे परेशान करते हैं। उक्त मांग को लेकर आजमी ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना भी दिया।
355 total views, 1 views today